Big Breaking:- पूर्व डीएम व एडीएम समेत 27 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, नियम विरुद्ध मकान गिराने पर हुई बड़ी कार्रवाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नगर पालिका परिषद महराजगंज के सक्सेना चौक पर शहर के मुख्य चौराहे पर वर्ष 2019 में नियमों के उल्लंघन के तहत वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल का मकान गिराने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।महराजगंज के पूर्व जिलाधिकारी (डीएम) अमरनाथ उपाध्याय ,एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल समेत 27 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों की अनदेखी की और बिना वैध प्रक्रिया अपनाए मकान गिराने का आदेश दिया। शिकायत के अनुसार, प्रभावित पक्ष ने न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन उनकी आपत्ति को अनदेखा किया गया। मुकदमे में तत्कालीन डीएम अमरनाथ उपाध्याय, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एडिशनल एसपी आशुतोष शुक्ला, अधिशासी अभियंता और अन्य विभागीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। एफआईआर में अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता, पद के दुरुपयोग और मानवाधिकार उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी।
यह भी पढ़ें : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप